Posts

Showing posts from May, 2017
सुब्ह होते ही निकल आते हैं बाज़ार में लोग... गठरियाँ सर पे उठाए हुए ईमानों की..
Image
देना है साथ तो जिन्दगी भर का देना ऐ दोस्त लमहों का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है
मिटता कहाँ है वजूद मोहब्बत में कभी, हमने अब तलक हर आशिक का नाम होते देखा है......!!
सब कुछ हासिल नहीं होता जिंदगी मे, किसी का 'अग़र' और किसी का 'काश' रह ही जाता हैं.।
आसमां जितना कद हो कलम में इतने रंग हों धरा जितना पटल हो अल्फाजों से सजी महफ़िल हो उसमें शामिल हम तुम हों ...